हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बाजना में नौहझील थाना क्षेत्र के गांव शल्ल में सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने बलीपुर रोड स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की। मूर्तियां खंडित कर वहां लगे शिव लिंग को उखाड़ दिया।सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मूर्तियां खंडित देख में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार के साथ शिव चौदस पर बड़ी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाकर मनौती मांगते हैं।
मंदिर में गणेश, कार्तिकेय, पार्वती व नंदी की प्रतिमाओं सहित शिवलिंग को खंडित कर दिया गया है। थाना क्षेत्र में मंदिर में मूर्ति तोड़ने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गांव उदिया गढ़ी में शिव मंदिर में मूर्ति तोड़ी गई थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। कैलाश चौधरी, अशोक प्रधान, सुरेश सिंह, शिव कुमार, छोटू, अंकित चौधरी ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग को उखाड़कर अलग रख दिया है। गांव प्रधान जल्द शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes