हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा आज दिनांक 24 मार्च 2024 को होली का पावन पर्व किसान नेताओं ने मथुरा कलेक्ट्री स्थित राजकीय बाल गृह शिशु सदन में अनाथ व दिव्यांग बच्चों के साथ पिचकारी अमीर गुलाल मिष्ठान बिस्कुट सेव चॉकलेट अंकल चिप्स बाट कर बच्चों को गुलाल होली का महापर्व धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ किसान नेता दिनेश आनंद पापेे किसान नेता पवन चतुर्वेदी किसान नेता सुनील चौधरी किसान नेता विजय सिंघल जन सेवक राजवीर सिंह नेताजी नगला कुमेरिया ने संयुक्त रूप से कहा यह बच्चे आगे चलकर डॉक्टर इंजीनियर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी बनते हैं हम मथुरा जनपद के सभी पूंजी पतियों समाजसेवियों से अनुरोध करते हैं सभी अपने त्यौहार अनाथ दिव्यांग व गरीबों में जाकर मनाए इससे एक अलग खुशी दिल को महसूस होती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित सार्थक चतुर्वेदी प्रियंक चौधरी सोनू आनंद प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
