हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शेरगढ़ चौराहा स्थिति श्रीजी धर्मकांटे वाली कॉलोनी के लोगों ने जनसमस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 20 वर्षों से बसी कॉलोनी में आज तक पानी, नाली और खड्जों की व्यवस्था नहीं है। एडवोकेट मोहर पाल ने बताया कि कॉलोनी में खड्जों के अभाव में बारिश में कई फुट तक पानी भर जाता है। नाली न होने के कारण घरों का पानी बाहर फैला रहता है, इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सतीश कुमार सिंह ने बताया कि कॉलोनी में पीने के पानी का संकट है। महिलाएं 1 किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं। चंद्रभान सिंह व मुकेश पहलवान ने बताया कि कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डलवाई थी, लेकिन पानी नहीं आया है। विरोध करने वाले में शीताराम, भागवत हलवाई, सौरभ, रीना, राजरानी, कल्पना, सुनीता, सतीश कुमार, होती लाल आदि शामिल थे। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि कॉलोनी नगर पंचायत की सीमा में नहीं आती है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes