हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में पुलिस ने हाल्फ एनकाउंटर कर चार बदमाशों को पकड़ा। थाना छाता क्षेत्र में दद्दीगढ़ी के समीप गुरुवार देर रात एसओजी और इलाका पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनसे लूटा सामान, असलाह व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। चारों घायल बदमाशों को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि गुरुवार रात प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी, एसओजी प्रभारी राकेश यादव पुलिस टीम के साथ वांछित, शातिरों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश दद्दी गढ़ी के समीप निर्माणाधीन कॉलोनी के नाले के पास लूट-डकैती की योजना बना रहे हैं। छाता पुलिस व एसओजी ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन,सीओ छाता आशीष शर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान गोली लगने से घायल बदमाश विनीत, भूपेन्द्र, नेहना निवासीगण आझई खुर्द, जैंत और हेमंत निवासी गांव ऊमरी, मगोर्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने 28 जनवरी को कैश मैनेजमेंट कंपनी कर्मी से आझई रेलवे स्टेशन से कैश लेकर निकल कर जाते समय असलाह के बल नकदी व जरुरी कागजात भरे बैग को लूट की घटना स्वीकार की है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गयी नकदी, डीएल, एटीएम, पर्स, असलाह व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस टीम ने चारों घायलों से पूछताछ कर उपचार को भर्ती कराया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes