हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मौसम में बदलाव के साथ ही जिला अस्पताल में सर्दी-खांसी के अलावा बुखार के मरीज भी तेजी से बढ़े हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में दोपहर डेढ़ बजे तक 1350 से अधिक रोगियों ने पर्चा बनवाया। इनमें से 830 मरीज बुखार से पीड़ित थे। बीते चार दिनों से निकल रही चटक धूप से दिन में सर्दी का असर कम हो गया है। हालांकि ठंडी हवा चलने से शाम के समय सर्दी बढ़ जाती है। मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी के अलावा पैथोलॉजी, एक्स-रे कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी नजर आई। अस्पताल में दवा लेने के लिए काउंटर पर भी भीड़ थी। डाॅक्टर मरीजों को जो दवा लिख रहे हैं उसमें 90 फीसदी पर्चों पर पैरासिटामोल की दवा लिखी जा रही है। जिससे अस्पताल में इसकी मांग बढ़ गई है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रवि माहेश्वरी ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है। खासकर सर्दी-खांसी के अलावा बुखार के मरीज ज्यादा बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अस्पताल की पैथोलॉजी, एक्स-रे कक्ष में जांच कराने के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। पैथोलॉजी से जिन मरीजों को समय से रिपोर्ट मिल गई उन्होंने चिकित्सक को दिखाकर दवा ले ली, जिन्हें रिपोर्ट मिलने में देरी हो गई वह डॉक्टर के उठ जाने पर बिना दिखाए ही चले गए। इससे उन्हें परेशानी हुई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes