हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा l शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रिफाइनरी ने सी एस आर निधि से प्राथमिक विद्यालय, बाद के लिए दो क्लास रूम का निर्माण करवाया है | इन कक्षाओं का उदघाटन आज श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने किया | इसके साथ ही बच्चों के विकास और तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो कम्प्युटर भी स्कूल को भेंट किए। कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमति नीरज मथुरिया ने मथुरा रिफाइनरी की सराहना की और इस कार्य में स्कूल को दिये सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया | रिफाइनरी द्वारा प्रदत्त कंप्यूटर पाकर सभी बच्चे बड़े उत्साहित हुए और अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए कटिबद्ध हुए। मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर बृजवासियों का साथ दिया है और सदैव ही जिले के विकास कार्यों के लिए रिफाइनरी अग्रणी रही है l रिफाइनरी ने अपनी शुरुआत से ही पर्यावरण प्रबंधन और सामाजिक कल्याण के प्रति संकल्पित है और भविष्य में भी ये प्रयास निरंतर जारी रहेंगे |
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes