हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिलाधिकारी सीपी सिंह की प्राथमिकता के चलते मथुरा वृंदावन क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में स्थापित सभी गऊशाला की स्थिति में काफी सुधार आया है। जहां पहले शिकायत आती थी की गोवंश को खाने के लिए चारा, पीने को पानी नहीं मिल रहा वहां अब सभी गौशालाओं में 15-15 दिन का भंडारण हो गया है। नगर निगम की गौशाला में तो स्थिति पहले भी काफी बेहतर थी परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अच्छी नहीं थी। डीएम के सख्त रुख के चलते सभी एसडीएम अपना गौशाला पर पूरा फोकस किए हुए हैं। नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृन्दावन स्थित कान्हा पशु आश्रय गौशाला का गुरूवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीमार गोवंशो की देख—रेख एवं उपचार के सम्बन्ध में पशुचिकित्सा अधिकारी एवं गौशाला के सुपरवाईजर सोनल पाठक से जानकारी ली तथा बीमार/चोटिल गोवंशो के बेहतर इलाज एवं नियमित जांच के निर्देश दिये साथ ही बीमार गौवंशों के प्रतिदिन के उपचार के जीपीएस फोटोग्राफ कान्हा गौशाला के नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने को कहा तथा गौशाला में रिक्त स्थानों पर टीन शैड बनाये जाने हेतु स्टीमेट तैयार करने के अरुण कुमार अवर अभियन्ता सिविल को निर्देश दिए । गौशाला के गोबर निस्तारण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य नही किया जा रहा है जिस कारण गौशाला में अत्याधिक गोबर पड़ा हुआ पाया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अपर नगर आयुक्त रामजीलाल को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायें। गोबर निस्तारण किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर यथाशीध्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बाड़ों के ऊपर से होकर जानी वाली विद्युत केबिलों को तत्काल हटाये जाने हेतु विद्युत विभाग को पत्र भेजने तथा गौशाला में यूनिपोल एवं अतिरिक्त सामान को हटाये जाने हेतु प्रभारी कान्हा पशु आश्रय गौशाला को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सी.पी. पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक जेडएसओ महेशचन्द्र राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह सुभाष सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार अवर अभियन्ता सिविल राजकुमार सरस लिपिक आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes