हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिला सहकारी बैंक अब ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवा देने जा रहा है। जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति की अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में बैंक में 2024-25 के आंकड़ों एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया। बीते वर्ष में बैंक को कुल 3178.83 लाख रुपये की आय हुई। जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में बढ़ाकर 3354.00 लाख रुपये किया जाना प्रस्तावित किया गया। उन्होंने कहा कि खरीफ अभियान में जिले के कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता व ऋण प्रवाह निरंतर बनाए रखने के लिए उर्वरक व्यवसाय ऋण सीमा और अल्पकालीन फसली ऋण सीमा भी स्वीकृत कराए जाने का निर्णय लिया है। जिला सहकारी बैंक में मॉडर्न बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत नाबार्ड द्वारा प्रस्तावित साझा सेवा के अंतर्गत सदस्यता ग्रहण किए पर निर्णय लिया गया। इससे बैंक के ग्राहकों को सीबीएस एवं सीबीएस प्लस सेवाओं कॉमन एमआईएस सर्वर और डाटा वेयरहाउस, व्हाइट लेबल इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आदि सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी दमन लाल शर्मा, सुमित कुमार, जगदीश कुमार कुंतल, निहाल सिंह आर्य, उमेश प्रताप सिंह, बनवारी सिंह सिकरवार, मानवेंद्र सिंह शर्मा आदि मौजूद रहे।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes