हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नंदगांव में थाना बरसाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश को चोरी के बंद बॉडी ट्रक, डंपर का स्क्रैप, तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। 29 जनवरी को बरसाना पुलिस को सूचना मिली कि होडल-कोसीकलां के रास्ते चोरी का बंद बॉडी ट्रक चोरी के डंपर को काट कर स्क्रैप को उसमें भर कर राजस्थान की ओर जा रहा है। क्राइम निरीक्षक रामअवध, चौकी इंचार्ज सिंह राजसिंह, एसआई अरविंद कुमार ने पुराने क्रेशर के समीप बैरियर लगा चेकिंग शुरू कर दी। बंद बॉडी ट्रक की पुलिस ने सघनता से चेकिंग की। पुलिस ने शकील निवासी खड़खड़ी थाना ताबडू हरियाणा से कड़ाई से पूछताछ की। शकील ने बताया कि 14/15 जनवरी की रात को नंदगांव कोसी रोड से उसने साथियों की मदद से दो डंपर चोरी किए थे। 23 जनवरी को शाहरुख के साथ मिल कर दोबारा वाहनों की रैकी करने आए। इसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी। शाहरुख को पुलिस ने पकड़ लिया था। कोतवाल प्रमोद पंवार ने बताया कि आरोपी का चालन कर दिया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
