हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शनिवार की सुबह जैन मोटर साइकिल शोरूम के समीप अनियंत्रित ट्रक नाले में पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि शनिवार की सुबह आगरा से दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक हाईवे पर अनियंत्रित हो गया। ट्रक को अनियंत्रित देख राहगीरों ने शोर मचाया तो आसपास अफरातफरी मच गई। चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने लोगों की जान बचाने के लिए ट्रक को नाले की ओर मोड़ दिया। ट्रक नाले में जाकर गिरा और चालक देवीपुर निवासी अजय सिंह उसी में फंस गया। चालक को फंसा देख पहले तो स्थानीय लोगों ने खुद ही चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो हाईवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला। उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर चालक के परिजन और ट्रक स्वामी को सूचना दी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes