हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में परिजनों के साथ दर्शन करने आईं श्रद्धालु महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। मंदिर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें होश आया। मंदिर के पट खुलने के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन कुछ समय के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गई। इस बीच श्रद्धालुओं ने सहज ही आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए। इसी बीच परिजनों के साथ हरियाणा के नारनौल निवासी महिला श्रद्धालु अंजनी (42) पत्नी राकेश मित्तल ठाकुरजी के दर्शन कर गेट संख्या चार की ओर जाने लगीं। तभी गेट के समीप श्रद्धालु महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गईं। भीड़ के बीच से परिजनों ने उन्हें संभाला और मंदिर के गेट पांच पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास ले गए। डॉक्टरों की टीम ने उनका ब्लड प्रेशर जांचा और प्राथमिक उपचार किया। इस पर महिला श्रद्धालु अंजनी को होश हो गया। परिजन महिला श्रद्धालु को लेकर चले गए। चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर धारा ने बताया कि मंदिर में भीड़ के बीच उन श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होती है जो खाली पेट आते हैं या फिर उन्हें बीपी, ह्रदय संबंधी बीमारी होने पर भी दवा लेकर नहीं आते हैं। यहां उन्हें दवा और प्राथमिक उपचार मिलने पर ठीक हो जाते हैं। इसलिए मंदिर में भीड़ के समय श्रद्धालु खाली पेट न आएं और किसी तरह की बीमारी होने पर दवा लेकर आएं ताकि समय रहते दवा दी जा सके और होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes