मथुरा । प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से चल रहे ‘मिशन शक्ति अभियान’ के चौथे चरण में नवरात्रे में शुरू हुए -शक्ति दीदी अभियान के दृष्टिगत जनपद में कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला वीट आरक्षियों द्वारा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।उसी क्रम में वार्ड नंबर 45 बिरला मंदिर के योगेश्वर बाल निकेतन स्कूल में स्वालंबन फीस फॉर का शुभारंभ किया गया। वहीं थाना गोविंद नगर प्रभारी ललित भाटी व बिरला मंदिर चौकी इंचार्ज नीरज भाटी ने महिला आरक्षियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं वार्ड नं 45 पार्षद उमा दीक्षित सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रही सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पार्षद प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित आंगनबाड़ी बहन आशा रेशमा खान गीता कुशवाहा विद्या चौधरी पूजा चौधरी नंदकिशोर सैनी शुभम चौधरी ओमवीर चौधरी आदि मौजूद थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes