• Fri. Oct 31st, 2025

कब अतिक्रमण मुक्त होगा राया

ByVijay Singhal

Jul 14, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज रिपोर्ट प्रिन्स वर्मा
मथुरा। राया कस्वा ट्रैफिक मुक्त हुआ तो अतिक्रमणकारियो ने मथुरा हाथरस मार्ग को अवरूद्ध कर रखा है। जिससे आये दिन राहगीरो को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । तो वही सावन शुरू होते ही इस मार्ग से तीर्थ यात्री,कांवड यात्राओं का निकलना प्रारंभ हो जाता है।जिससे हर आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा होगी स्थानीय व्यापारियों का कहना है। कई बार उक्त व्यापारियों को समझाने का प्रयास किये लेकिन वे अपने मद में इतने चूर है। की सभी की बात को दरकिनार कर दुकान से भी आठ दस फ़ीट तक  दुकान का समान रखकर प्रतिदिन मुख्य मार्ग को अबरुद्ध कर देता है।राया पुलिस का भी इस  ओर कोई ध्यान नही है।स्थानीय व्यापारियों को भी रोड पर रखे सामान से परेशानियां होती है। उनकी दुकान जैसे बंद सी लगने लगती है। ग्राहकों को पता ही नही चलता अन्य दुकान खुली है। या बंद लोगो ने उपजिलाधिकारी महावन व  जिलाधिकारी मथुरा को पत्र भेज उक्त अतिक्रमण के निस्तारण की मांग की है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.