हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन पुलिस ने मोबाइल फोन चोरों के गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने उनसे 46 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों से नशीला पाउडर भी मिला है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल की टीम ने मोबाइल चोरों के गैंग को पकड़ा है। पवनहंस हेलिपैड स्थित एक बंद शौचालय से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 46 चोरी के मोबाइल फोन और 600 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। पकड़े गए चोरों में गोपालगढ़ निवासी अर्जुन, जैंत निवासी भारत, बाबूगढ़ निवासी ओमप्रकाश उर्फ बौना, काशीराम नगर, वृंदावन निवासी कुमर साहब, हाईवे निवासी सचिन और कृष्णा कॉलोनी निवासी मनीष शामिल है। सभी पर पहले से कई केस दर्ज हैं।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes