मथुरा। शहर के होली गेट स्थित मशहूर मिठाई कारोबारी के मैनेजर को नगर निगम के फर्जी कर्मचारी ने कम कीमत पर घी और तेल देने का लालच देकर 1.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ठगी करने वाले युवक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मशहूर मिठाई कारोबारी के मैनेजर को फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को नगर निगम का कर्मचारी बताते हुए कम कीमत पर घी और तेल उपलब्ध कराने की बात कही। मैनेजर ने जब पूछा कि उनके पास घी और तेल कहां से आया तो नगर निगम के फर्जी कर्मचारी ने बताया कि जीएसटी विभाग ने कुछ समय पहले एक कार्रवाई में घी और तेल जब्त किया था। उसे नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है। घी के एक पीपे की कीमत 8400 रुपये है। वह 7400 रुपये में पीपा दे देगा। दोनों के बीच सौदा तय हो गया। मैनेजर ने अपने एक कर्मचारी को 1.87 लाख रुपये लेकर नगर निगम के कार्यालय भेज दिया। यहां दोनों के बीच वार्ता हुई। ठग ने मिठाई विक्रेता के कर्मचारी से नकदी ले ली। माल की रसीद और गेट पास बनवाने के बहाने कार्यालय के अंदर चला गया और पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। काफी देर तक जब ठग बाहर नहीं निकला तो कर्मचारी को शक हुआ। वह कार्यालय के अंदर गया तो ठग उसे नहीं मिला। इसकी जानकारी उन्होंने मैनेजर को दी। मैनेजर ने यह सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने दुकान स्वामी और पुलिस को ठगी के बारे में बताया। बड़े मिठाई संस्थान के मैनेजर के साथ ठगी की सूचना पर पुलिस नगर निगम कार्यालय पहुंच गई। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो अधिकांश कैमरे खराब मिले। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिछले गेट से निकलकर सड़क पर जाता हुआ ठग दिखाई दे रहा है। इसके अलावा आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक इस मामले में मिठाई विक्रेता की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes