• Tue. Jul 22nd, 2025

एसएसपी ने बदले 28 उप निरीक्षकों के तवादले

ByVijay Singhal

Jul 22, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने देर रात्रि बंगाली घाट चौकी प्रभारी सहित 28 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है, एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी के स्थानांतरण से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ट्रांसफर सूची में चार महिला दरोगाओं को भी चौकी प्रभारी बनाया है।  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपनिरीक्षक थाना रिफाइनरी में तैनात अखिलेश कुमार को चौकी प्रभारी बंगाली घाट, विषय कुमार को थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी खप्परपुर महावन, रजत कुमार को थाना हाईवे से चौकी प्रभारी यमुनापुल नौहझील, अतर सिंह सीओ पेशी छाता से थाना छाता, उत्तम सिंह भडाना थाना रिफाइनरी से साइबर काइम थाना, लोकेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी यमुनापुल थाना नौहझील से चौकी प्रभारी बाद थाना रिफाइनरी, गौरव शर्मा थाना महावन से चौकी प्रभारी रमणरेती, थाना वृन्दावन, सतेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुना पार, महिला उप निरीक्षक रितू यादव महिला थाना से चौकी प्रभारी ओमेक्स थाना वृन्दावन भेजा है। महिला उपनिरीक्षक अपराजिता थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी देवराह बाबा घाट, थाना वृन्दावन, मोहनलाल चौकी प्रभारी बाद थाना रिफाइनरी से थाना महावन, केशव कुमार वशिष्ठ चौकी प्रभारी ओल थाना फरह से थाना महावन, ललित कुमार चौकी प्रभारी तारसी थाना हाईवे से थाना रिफाइनरी, कपिल कुमार चौकी प्रभारी रमणरेती, थाना वृन्दावन से चौकी प्रभारी ओल थाना फरह, नितिन त्यागी चौकी प्रभारी बंगाली घाट थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी पल्सो थाना गोवर्धन, अवधेश पुरोहित चौकी प्रभारी कस्बा थाना बरसाना से चौकी प्रभारी बारामासी थाना माँट, कृपाल सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी राधाकुण्ड थाना गोवर्धन के लिए तबादला किया गया है ।
वहीं वीरेन्द्र कुमार चुनाव, मेला सेल मथुरा से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी विचपुरी थाना राया, अजीत यादव पुलिस लाइन से चुनाव मेला सेल मथुरा, मोनू कुमार थाना हाईवे से चौकी प्रभारी औधोगिक क्षेत्र थाना हाईवे, अंशुमान सिंह विश्नोई थाना गोविन्द नगर से चौकी प्रभारी कस्बा थाना बरसाना, महिला उप निरीक्षक हेमलता हाइवे से चौकी प्रभारी तारसी थाना हाईवे, आकाश चौहान थाना जैत से थाना गोवर्धन, शरद कुमार त्यागी चौकी प्रभारी बारामासी थाना मांट से चौकी प्रभारी सेही थाना शेरगढ़, अमित कुमार चौकी प्रभारी सेही थाना शेरगढ़ से थाना महावन, सुन्दर कसाना थाना मगोर्रा से थाना एएचटीयू, विकास कुमार थाना सुरीर से पुलिस लाइन, महिला उप निरीक्षक सुश्री कुंजन चौधरी थाना बरसाना से चौकी प्रभारी कोकिलावन थाना कोसीकलां बनाया है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.