हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मतदान के दिन शुक्रवार को मथुरा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रेलवे स्टेशन हो या फिर बस अड्डा। कहीं भी यात्रियों की भीड़ नजर नहीं आई। सुबह से दोपहर तक मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम रही। जिले में मतदान को देखते हुए सड़के, बाजार, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे वीरान नजर आए। मथुरा जंक्शन पर अमूमन यात्रियों की भारी भीड़ नजर आती है, लेकिन शुक्रवार को हालात बदले हुए नजर आए। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गिने चुने यात्री ही दिखाई दिए। कुछ इसी तरह के हालात नए और पुराने बस अड्डे पर नजर आए। बस अड्डों पर बसें खड़ी रहीं. लेकिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। बस चालक-परिचालक यात्रियों का इंतजार करते रहे। प्रभारी एआरएम संतोष अग्रवाल ने बताया कि मतदान की वजह से यात्रियों की संख्या आम दिनों की तुलना में काफी कम रही है। इससे रोडवेज की आमदनी भी प्रभावित हुई है। मथुरा में चुनाव होने की वजह से गैर जिलों के यात्री नहीं आए हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes