हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले सप्त दिवसीय श्रीगिरिराज पूजा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार सुबह विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच होगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के सेवाभावी रसिक भक्तजनों के सहयोग से महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सप्त दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन गिरिराज महाराज का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें नवीन पोषाक धारण कराई जाएगी। आयोजन में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद भंडारा किया जाएगा। महोत्सव का समापन गुरु पूर्णिमा पर सातवें दिन ब्रज के गायक कलाकारों की संगीतमयी भजनांजलि के साथ होगा। इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप संस्थान के अधिकारी व कर्मचारीगण के अतिरिक्त श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के कन्हैयालाल, अनिल, प्रदीप अग्रवाल, ब्रजकिशोर, गजानन अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल आदि के सहयोग से की गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
