हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन तहसील में लेखपाल को निलंबित करने के पश्चात निलम्बन आदेश के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एस डी एम महावन ने जानकारी छिपायी, निलंबन आदेश वायरल हुआ। मामला मथुरा जिले की तहसील महावन का है जहां तैनात लेखपाल डालचंद के विरुद्ध जांच कराई गई जिसमें नायब तहसीलदार की जांच के अनुसार एसडीएम महावन ने दिनांक 18/10/2022 को निलम्बित कर निलम्बन आदेश जारी कर दिया इसकी जानकारी मिलने पर पत्रकार द्वारा एसडीएम महावन निकेत वर्मा के मोबाइल नंबर 7088764452 पर इस निलंबन आदेश के बारे में जानकारी चाही लेकिन एस डी एम महावन ने ऐसा कोई आदेश होने या लेखपाल डालचंद के निलंबन की बात को साफ नकार दिया लेकिन तब तक उन्ही का जारी किया गया निलंबन आदेश मीडिया तक पहुंच चुका था जिसे एसडीएम महावन के व्हाट्सएप पर अग्रसारित कर आदेश को प्रभावी कराने का निवेदन भी किया गया।
नाम न बताने की शर्त पर विभाग के एक कर्मचारी द्वारा बताया कि डालचंद लेखपाल संगठन मे हाल ही मे जिले के पदाधिकारी चुने गए हैं एसडीएम महावन पर इनके संपेन्शन को लेकर बहुत दबाव है एसडीएम महावन को निलंबन आदेश वापस लेना पडेगा इसलिए शायद मीडिया से जानकारी छिपाने के लिए शायद झूठ कहा होगा खैर कारण कुछ भी हो अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस प्रकरण पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं क्या लेखपाल डालचंद का निलंबन आदेश स्थगित होता है या प्रभावी होता है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes