हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन में प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्ध रात्रि यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रेमानंद जी महाराज प्रतिदिन रात्रि में पैदल भ्रमण करते हुए श्री हित केली कुंज तक जाया करते थे। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके साथ शामिल होते थे। पिछले दिनों भी स्वास्थ्य कारणों से उनकी यात्रा को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था। महाराज जी के भक्तों के बीच इस यात्रा का विशेष महत्व है। हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग उनके साथ श्री हित राधा केली कुंज तक जाते थे और उनकी उपस्थिति का लाभ लेते थे। हालांकि, फिलहाल उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें और इस निर्णय का सम्मान करें। महाराज जी की यात्रा कब पुनः शुरू होगी, इसकी सूचना समयानुसार दी जाएगी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes