हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में क्रूज लाइंस द्वारा नाविकों के विरुद्ध कोतवाली में कराई एफआईआर के विरोध में सैकड़ों नाविक शुक्रवार देर शाम कोतवाली पहुंचे और रोष व्यक्त किया। उन्होंने क्रूज संचालक द्वारा कराई गई एफआईआर को निराधार बताते हुए कहा कि क्रूज संचालक द्वारा नाविकों के पारंपरिक रोजगार को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा उनकी परेशानी नहीं सुनी तो वह एसएसपी से मिलकर अपनी परेशानी रखेंगे।
नाविक बलवीर निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों निषाद समाज के लोग शाम को कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया। एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी से मिला। देवेंद्र सिंह निषाद एवं नाविक मुकेश निषाद ने कहा कि पहले कूूज संचालक द्वारा वृंदावन और मथुरा के बीच क्रूज चलाने की बात कही जा रही थी, लेकिन उनका क्रूज कभी मथुरा तक नहीं चला। वह वृंदावन के घाटों पर क्रूज के साथ छोटी-छोटी नावें चला रहे हैं। इससे तीन सौ से अधिक नाविकों की रोजी-रोटी पर प्रभावित हो रही है। इसके बावजूद क्रूज संचालक ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई जाएगी, जिससे इस समस्या का हल हो सके। क्रूज एवं नावों के साथ नाविकों की नाव भी चल सकें।कोतवाली पर रोष व्यक्त करने वालों में कल्लू निषाद, मुकेश , परमानंद, नरेश, अमिल पाल, गुलाब निषाद, देवू, कैलाशी, राजू, हरिश्चंद्र, कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes