हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठा. मदन गोपाल और सचिव गोपाल गौतम आई के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट पर फैसले के लिए बुधवार को जनरल हाउस की बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं के दबाव में बार अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। कन्हैया बोहरे लाल सभागार में हुई आमसभा में अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक में सोमवार को पुनः जनरल हाउस होने और बैठक में पूर्व बार अध्यक्ष और सचिव को अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब देने का निर्णय हुआ। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष और सचिव पर 1.87 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। आरोपों की सत्यता के लिए बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एक जांच समिति गठित हुई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में अध्यक्ष और सचिव को सौंपी। बुधवार को जनरल हाउस की बैठक हुई। अधिवक्ताओं ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हंगामा किया। निर्णय हुआ कि पूर्व अध्यक्ष और सचिव को जांच रिपोर्ट की प्रति सौंपी जाएगी। जनरल हाउस की बैठक काफी हंगामेदार रही। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चोर का भाई चोर है के खूब नारे लगाए। बार पदाधिकारी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। इसे लेकर भी अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही जनरल हाउस में ही जांच रिपोर्ट को पढ़ने की मांग की गई। बार पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के सार को पढ़कर सुनाने को कहा, लेकिन अधिवक्ता इस पर राजी नहीं हुए और नारेबाजी होने लगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में हंगामा न हो इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर पूरे जिले के थाना प्रभारी कचहरी पर मौजूद रहे। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने इनका नेतृत्व किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes