• Wed. Oct 29th, 2025

मथुरा। जीआरपी जंक्शन से भरतपुर तक खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

ByVijay Singhal

Jan 10, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जंक्शन से भरतपुर की बावरिया महिला की बच्ची को चोरी किए जाने के मामले में जीआरपी ने मथुरा जंक्शन से लेकर भरतपुर तक के सीसीटीवी की फुटेज देखना प्रारंभ कर दिया है। इससे यह तय करना है कि बच्ची वास्तव में कहां से चोरी हुई है। जानकारी रहे जीआरपी जंक्शन के सीसीटीवी में महिला बच्ची के साथ कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। महिला द्वारा जीआरपी में दो वर्षीय बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
६ जनवरी की रात को भरतपुर की कच्ची बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी बावरिया महिला फूलवती परिजन के साथ भटिंडा पंजाब जाने के लिए आई। इसी दौरान उसने तथा परिजन ने शराब पी। इसी दौरान आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद परिजन भटिंडा चले गए और फूलवती बच्ची के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में नए फुटओवर ब्रिज के नीचे सोती रह गई। सुबह उठी तो उसके पास से बच्ची गायब थी। उसे लगा कि बच्ची को परिजन साथ ले गए हैं लेकिन जब उसने भरतपुर लौटकर परिजन से बातचीत की तो पता लगा कि बच्ची परिजन के पास नहीं है। इसके बाद उसने जीआरपी में तहरीर दी। उधर, जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जब सीसीटीवी देखा तो उसमें महिला बच्ची के साथ दिखाई नहीं दी। अब जीआरपी बच्ची की खोज तो कर ही रही है लेकिन साथ ही वह यह भी जानकारी करने का प्रयास कर रही है कि वास्तव मेें महिला के पास से बच्ची कहां से गायब हुई है। इसी के चलते न केवल जीआरपी ने मथुरा जंक्शन के आसपास के सीसीटीवी देखे हैं बल्कि उन लोगों से भी बातचीत की है जिनके पास महिला गई थी। शराब की दुकान तथा ऑटो वाले से भी पूछताछ जीआरपी ने उस शराब की दुकान जहां से महिला तथा परिजन ने शराब खरीदी थी पूछताछ की है, साथ ही उस ऑटो वाले से भी बातचीत की है जिस ऑटो में बैठकर वह जंक्शन तक पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ में बच्ची के साथ होने की पुष्टि नहीं हुई है। जीआरपी की टीम अब भरतपुर में छानबीन कर रही हैं तथा भटिंडा से परिजन को वापस बुलाया गया है। एसपी जीआरपी मुश्ताक अहमद ने बताया कि जल्द ही बच्ची के गायब होने के सही स्थान की जानकारी होने पर बच्ची को बरामद किया जाएगा।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.