हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील में पुलिस ने पालखेड़ा गांव निवासी गैंगस्टर गजेंद्र उर्फ गज्जू की अवैध कमाई से बनाई गई 2.16 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पॉक्सो एक्ट समेत 9 मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया आरोपी साथियों के साथ मिलकर लूट, चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देता था। इसके बाद मांट क्षेत्राधिकारी गुंजन सिंह ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी के 58.79 वर्ग मीटर मकान को कुर्क कर लिया है। इस मकान की अनुमानित कीमत 2,16,829 रुपये बताई जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी मांट अभिनव जे. जैन, क्षेत्राधिकारी मांट गुंजन सिंह समेत मय बल के साथ मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes