हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आरपीएफ बैरक में चल रही दो दिवसीय डॉग प्रतियोगिता में अलीगढ़ के श्वान ईवान और झांसी के जैकी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में चार रेलवे मंडलों के आरपीएफ के 6 प्रशिक्षित श्वानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन हो गया। आरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीम में शामिल श्वानों की कार्य क्षमता को परखने के लिए दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शनिवार और रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज और आगरा मंडल के आरपीएफ के प्रशिक्षित 6 श्वानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया था, जिसमें स्लीपर एवं ट्रैकर प्रतियोगिता शामिल थी। प्रतियोगिता में बारूदी उपकरण सूंघकर उन्हें पकड़ने व पसीने की गंध के माध्यम से अपराधी को पकड़ने जैसे टास्क स्वानों को दिए गए थे। स्लीपर कैटिगरी में 15 मिनट का समय रखा गया था और उक्त समय में सूंघकर बारूदी उपकरण पकड़ना था। इसमें अलीगढ़ आरपीएफ के श्वान ईवान ने मात्र 6 मिनट में सूंघकर बारूदी उपकरण को पकड़ लिया और प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर झांसी डिविजन से आए पैंथर ने 7 मिनट में बारूदी उपकरण को पकड़ा। ट्रैकर कैटिगरी में एक घंटे का समय रखा गया और आतंकवादी को ट्रैक करना था। इसमें झांसी से आए जैकी ने मात्र 25 मिनट में लक्ष्य को हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रयागराज मंडल से आए सीजर को द्वितीय स्थान मिला। विजेता श्वान को आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एके वर्मा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से टीम में शामिल स्वानों की कार्यक्षमता बढ़ती है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes