हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील के गांव फिरोजपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव और कीचड़ है। ऐसे में इसी राह से होकर बच्चों को स्कूल जाना मजबूरी है। फिसलन की वजह से गिरकर अक्सर विद्यार्थियों के कपड़े खराब हो जाते हैं। जूते-मोजे भी भींग जाते हैं। मजबूरन बच्चे जूते-मोजे व चप्पल उतार कर हाथ में ले लेते हैं। यही नहीं इस राह पर अक्सर गिरकर राहगीर भी चोटिल हो जाते हैं। लगभग 2 हजार की आबादी वाले फिरोजपुर गांव से गुजरने वाले इस मार्ग से गांव मंगलखोह, अड्डा जाटव, अड्डा मीणा आदि गांव जुड़े हुए हैं। इसी रास्ते पर चार स्कूल हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में 80, प्राथमिक विद्यालय मंगलखोह में 40, सरस्वती बाल विद्या मंदिर में 280 व सरस्वती शिशु मंदिर में 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। गांव में नाली न होने के चलते घरों का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है।
इससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्रा देवेंद्र, जयप्रकाश, राधारानी, नवीन, धर्मेंद्र, राधेश्याम, ललित, भावना बघेल, लक्ष्मी बघेल, भारती, पंकज, कान्हा, जगन, नैतिक, गीतेश, यश मीणा, कृष्ण कुमार, अनुज, मोहित कुमार, जीतू, सूरज, रमेश, रविंद्र व पवन ने बताया कि घर से स्कूल जाते-जाते समय कीचड़ में से होकर जाना पड़ पड़ता है। ग्रामीण योगेश, जितेंद्र शास्त्री, भूदेव प्रसाद शर्मा, लखन सिंह, ओमप्रकाश, देवीसिंह, महेश निषाद, वीरेंद्र आदि ने बताया कि प्रधान व अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes