हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने चार युवकों और दो स्टाफ नर्स को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। इसका खुलासा उस समय हुआ जब युवक नियुक्ति पत्र लेकर अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. चित्रेश ने थाना सदर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वृंदावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरसाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और मांट सामुदायिक केंद्र पर युवक और युवतियां नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे। इन पत्र में 6 अक्तूबर तक नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा गया। अधिकांश युवक राजस्थान के हैं। फर्जी नियुक्ति पत्र देख सीएचसी पर तैनात स्टाफ ने इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को दी। इस पर अधिकारियों ने युवक और युवतियों से जानकारी जुटाई। नियुक्ति पत्र पर बालाजी ट्रेडर्स, सालासार, शंकर बिहार कॉलोनी, क्वार्सी अलीगढ़ लिखा हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ली गई है। सीएमओ ने मामले से डीएम पुलकित खरे को अवगत कराया है।
मांट, बरसाना और वृंदावन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुछ युवक और युवतियां नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे थे। इनमें वृंदावन सामुदायिक केंद्र पर पहुंची दो युवतियों को स्टाफ नर्स की नियुक्ति का पत्र दिया गया था जबकि युवकों को फोर्थ क्लास नौकरी देने के लिए नियुक्त पत्र था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मांट, बरसाना और वृंदावन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुछ युवक और युवतियां नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे थे। इनमें वृंदावन सामुदायिक केंद्र पर पहुंची दो युवतियों को स्टाफ नर्स की नियुक्ति का पत्र दिया गया था जबकि युवकों को फोर्थ क्लास नौकरी देने के लिए नियुक्त पत्र था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
