हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उत्तराखंड में ट्रेन ने मादा हथिनी और उसकी 9 महीने की बच्ची को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण हथिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बच्ची बानी घायल हो गई थी। जिसे मथुरा के हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। एक साल इलाज के बाद स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है।वाइल्डलाइफ एसओएस की पशुचिकित्सा के उप निदेशक डॉ. इलिया राजा ने बताया कि टीम के प्रयासों के फलस्वरूप बच्ची बानी ठीक हो रही है। संस्था की पशु चिकित्सा टीम ने उसे ठीक करने के लिए आयुर्वेद, हाइड्रोथेरेपी और यहां तक कि एक्यूपंक्चर सहित कई उपचार विधियों का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि वह अब कुछ दूरी तक चलने और अपने आसपास की हरियाली को जानने में सक्षम हो गई है। सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि बानी अपनी देखरेख करने वाले और वाइल्डलाइफ एसओएस स्टाफ के साथ एक विशेष बंधन साझा करती है। उसकी ताकत हमारे सभी निवासी हाथियों के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने कहा कि साल भर पहले जब वह घायल बच्ची हमारे पास आई थी, तब उसकी हालत बेहद खराब थी। लेकिन सभी के प्रयास करने के बाद वह चलने लगी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes