हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट थाना अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकप से लाद कर अवैध रूप से तस्करी को ले जाये जा रहे गोवंश बरामद किये हैं। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर चालान किया है। हिंदूवादी संगठन के लोगों को नोएडा की ओर से अवैध रूप से गोवंश को तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी व टोल चौकी प्रभारी ने एक्सप्रेस वे पर टोल के समीप नोएडा की ओर से आ रही मैक्स गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने गाड़ी को रोकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को दबोच कर मैक्स का त्रिपाल हटाया। उसके अंदर बेतरतीब तरीके से रस्से से बंधी दो गाय व दो बछडों को मुक्त कराया। पुलिस चालक समेत दो को पकड़ कर थाने ले गयी। वहां पूछताछ के बाद पुलिस ने गौवंश को नागा बाबा की गोशाला के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार संजीव व काला निवासी सांभली थाना निसिंग जिला करनाल इन गो वंश को कटान के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम व गो तस्करी के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।