हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के पहुंचे अपने क्षेत्र ग्राम जावली में मंडल मंत्री हरि गोपाल शास्त्री किसान की फसल भी बर्बाद कहर बनकर आई बारस किसान की समस्या देखकर मैंने अपने संज्ञान में लिया है दुख सुख मैं किसान का साथ दूंगा किसी अधिकारी ने लापरवाही की तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम डीएम जिलाधिकारी अपनी अपनी टीम बनाकर सर्वे कराएं जिससे किसानों को लाभ मिल सके किसान रो रहा है किसान का दुख मुझे देखा नहीं गया मैंने जाकर के देखा किसान की खेती फसल नष्ट हुई पड़ी हुई है योगी जी से मेरी प्रार्थना है किसान की समस्या का आदेश करें गरीब का कोही नेतागण नहीं सुन रहा है मैं गरीब का साथी हूं गरीब का संघ मुझे देना है मंडल मंत्री हरि गोपाल शास्त्री भाजपा साथ में रहे मंडल अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह महामंत्री मुरारी लाल तीर्थराज मास्टर आदि।
