हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट में पिछले करीब 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति न मिलने से नाराज मांट मूला की मलिन बस्ती की महिलाओं ने मांट विद्युत सब स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। दो दर्जन के करीब महिलाओं व करीब इतने ही पुरुषों का समूह नौहझील रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचा और जमकर हंगामा काटा। पर वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। हंगामा कर रहे लोगों ने विभाग के कई अधिकारियों को फोन किया पर किसी ने फोन अटेंड नहीं किया। सब स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने आज शाम तक पुनः ट्रांसफार्मर बदले जाने का भरोसा दिलाया है। हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि वो जहां रहती हैं वो यमुना किनारा और जंगल है। बिजली न होने से अंधेरे में वन्य जीव जन्तुओं का खतरा बना हुआ है और पूरी बस्ती में एक ही सरकारी हैंडपम्प होने से पानी की किल्लत बनी हुई है। आक्रोशित महिलाओं का आरोप था कि मांट मूला में ईदगाह रोड पर मलिन बस्ती का हालात बहुत खराब हैं। जनप्रतिनिधि भी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं, इनका कहना है कि पिछले 15 दिनों से बस्ती में विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। तीन बार ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है फिर भी आपूर्ति नहीं मिल रही है। एसडीओ मांट हसन के अनुसार ट्रांसफार्मर बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रांसफार्मर कम क्षमता का है और लोड ज्यादा है। एसई देहात सुरेश कुमार सनोरिया के अनुसार इस बारे में अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी गई है।

 
  
            