हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आपका बच्चा पढ़ाई के साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ है या नहीं, दिक्कत है तो किस तरह की समस्या है, अब अभिभावकों को स्कूल से शैक्षिक सत्र के अंत में स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जाएगा। जिला स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की तैयारी है। छात्रों के स्वास्थ्य कार्ड स्कूलों में समय-समय पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के आधार पर तैयार होंगे। इसमें चिकित्सकीय परामर्श और रिपोर्ट को स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाना होगा। इसके बाद स्वास्थ्य कार्ड को स्कूल की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। इसकी शुरुआत नए शैक्षिक सत्र से होगी। छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड के साथ ही संलग्न होगा। डीआईओएस डाॅ. रविंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड में बच्चों की आयु, लंबाई, ब्लड ग्रुप, वजन के साथ ही ब्लड प्रेशर (बीपी), आंख, कान, नाक और दांतों की जांच की रिपोर्ट होगी। इसके लिए समय-समय पर स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में छात्रों की स्थिति जिस भी तरह की होगी उससे अभिभावकों को परिचित कराया जाएगा। यही नहीं छात्रों के साथ ही अभिभावकों को स्वच्छता, कुपोषण, पौष्टिक आहार के प्रति उन्हें जागरूक भी किया जाएगा।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes