हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र स्थित राधा वैली के सामने खड़ी कार में मंगलवार रात ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे कार सवार साधु की मौत हो गई। थाना प्रभारी हाईवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पंजाब के जिला भटिंडा के थाना सिविल लाइन स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी पूरनमल (65), प्रेम गिरी, सुरेश आचार्य, हरी, वाले शाह, राजनाथ, मोतीराम सभी साधु हैं और कार से महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए घर से कार में सवार होकर निकले। मंगलवार की रात को हाईवे थाना क्षेत्र स्थित राधा वैली के पास गाड़ी का टायर फट गया। चालक ने कार को एक ओर खड़ा कर दिया। चालक टायर सही कराकर लाया तो पूरनमल गाड़ी में सामान रखने लगे। तभी तेजगति से आए ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार की एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक की चपेट में आने से पूरनमल गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी उन्हें अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने साधु के परिजन के बारे में जानकारी कर उन्हें सूचना दी। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes