हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बाजना के नौहझील थाना क्षेत्र में ऋण दिलाने के नाम पर नामजद ने कई लोगों से करीब दस लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकार हुए लोगों ने कोलाहर चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। यहां सुनवाई न होने पर हंगामा किया और फिर थाने पहुंचकर तहरीर दी। आठ दिन बाद भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव शल्ल में करीब एक दर्जन ग्रामीणों से गांव के ही नामजद युवक ने समूह के लिए ऋण दिलाने को लेकर ठगी की। युवक समूहों की कंपनियों का ग्रुप लीडर था। उसने बताया कि कंपनी 45000 से 50 हजार तक का ऋण देती है। आरोपी दर्जनों लोगों के रुपये लेकर गायब हो गया। शिकायत करने वालों में बच्चू, वेद प्रकाश, सियाराम, महीपाल, रामकिशन, भगवान, जमील, शिवकुमार, गफ्फार, जीतू, दीपक, डम्बर, सुनील आदि लोग शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes