• Wed. Feb 5th, 2025

नौहझील में बालू खनन का चल रहा खेल प्रशासन माफियाओं पर नहीं कस रहा नकेल

ByVijay Singhal

Feb 1, 2025
Spread the love
मथुरा। नौहझील के एक गांव में खनन माफिया दिन में दिनदहाड़े और रात में बेखौफ होकर सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। जिससे गांव की सड़कें और रास्ते पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके है। ग्रामीणों के समर्थन में शहीद भगतसिंह संगठन के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह दीपू ने उठाई आवाज, ग्रामीणों के साथ  लिखित में एसडीएम मांट को दिया ज्ञापन। नौहझील थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर अड्डा, मंगलखोह में भारी दादात में बालू का अवैध खनन चल रहा है। जिससे गांव की सड़कों और रास्तों की दुर्गति हो चुकी है। आम जन मानस का जीना दुर्लभ हो रहा है, खनन माफिया सरकारी खजाने को चोरी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले को कई कई बार लिखित में आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। मगर अधिकारीगण खनन माफिया का कुछ नहीं कर पा रहे हैं।यमुना नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि नौहझील थाना पुलिस की नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम बेरोक-टोक चल रहा है। जिसे देख ग्रामीणों में आक्रोश छाया हुआ है।
रात के सन्नाटे और अंधेरे में खनन माफिया के आदमी बेखौफ तरीके से सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. यमुना नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं. इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं. इस मनमानी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. पुलिस का रवैया इस मामले में सवालों के घेरे में है।
इसी रास्ते पर 4 स्कूल है
हजारो बच्चे अपने-अपने स्कूल जाते हैं. इस इलाके की सड़क पानी भर जाने के कीचड़ जमी हुई है जब भी इधर से कोई वाहन गुजरता है तो तमाम वाहन चालक पानी भरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं यहां कीचड़ होने से सीधे-सीधे बच्चों में कई गंभीर बीमारियों की आशंका बनी रहती है।अवैध बालू खनन व मिट्टी कटाई से पर्यावरण और स्वास्थ्य को भी खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को शहीद भगतसिंह संगठन के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह दीपू ने अपने संगठन की टीम को लेकर  ग्रामीणों के साथ मिलकर फिरोजपुर अड्डा मंगलखोर में चल रहे अवैध बालू खनन माफिया के खिलाफ एसडीएम मांट को ज्ञापन दिया है।
इस दौरान शहीद भगत सिंह संगठन के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह दीपू, संगठन के पदाधिकारी चांद मोहमद, गोलू सोनी, मनवीर, सानू, मनवीर चौधरी, विकाश कुमार, देवेंद्र प्रधान, फूल सिंह, पाल सिंह, महेंद्र सिंह,जगबीर चौधरी, प्रेमचंद, गजेंद्र, शिवम, चंदन सिंह, इंदर कुमार, रामबाबू, भगतराम, सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.