हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बसंत पंचमी आगामी होली तथा विश्व प्रसिद्ध बरसाना की होली-लट्ठमार होली के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह बरसाना पहुंचे। जिलाधिकारी ने रंगीली चौक तथा आस पास की प्रमुख गलियों का जायजा लिया। उन्होंने रंगीली गली के आवागमन मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रंगीली चौक में ब्रज की कला से संबंधित विभिन्न कलाओं से पेंटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गलियों तथा रंगीली चौक को सजाने के साथ साथ नियमित पेंटिंग कराते रहे। जिलाधिकारी ने रोप-वे के माध्यम से श्री राधा रानी जी मंदिर पहुंच कर श्री राधा रानी मंदिर के दर्शन किए तथा मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर का जायजा लेते हुए प्रवेश व निकास द्वारों को देखा। मंदिर को आने वाले विभिन्न मार्गों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मंदिर के आस पास गंदगी देखकर नाराज़गी जाहिर करते हुए तत्काल मंदिर के आस पास के क्षेत्र में अभियान चलाकर सफाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी को बरसाना नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने अवगत कराया कि मंदिर के आस पास जाली लगाने के कार्य का टेंडर हो गया है तथा शीघ्र जाली लगाने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। जिलाधिकारी दर्शन के पश्चात् सीढ़ियों के माध्यम से नीचे उतरे तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीढ़ियों के रास्ते पर आने वाली झाड़ियों तथा आस पास की झाड़ियों को साफ कराया जाए। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिकारियों की निर्देश दिए कि आगामी पर्वों के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए जिससे आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। बरसाना नगर पंचायत चेयरमैन को निर्देश दिए कि बरसाना की विभिन्न प्राइवेट पार्किंग की साफ सफाई कराए तथा उन्हें समतल कराए। उप जिलाधिकारी गोवर्धन को कहा कि सिंचाई विभाग से समन्वय कर नहर में जलकुंभी की सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव सी.ओ. गोवर्धन आलोक सिंह तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।