हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिल्ली पुलिस में तैनात मथुरा के नौहझील क्षेत्र की रहने वाली युवती ने लिंग परिवर्तन कराने को लेकर विभाग से अनुमति मांगी है। वह पुरुष बनना चाहती है। उन्होंने विभागीय जांच के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों के मुताबिक लिंग परिवर्तन कराने का अनुरोध करने वाली नौहझील क्षेत्र की निवासी युवती फिलहाल दिल्ली पुलिस में तैनात है। वह 2010 बैच की आरक्षी है। उनका परिवार भी साथ ही रहता है। दिल्ली पुलिस ने मथुरा एसएसपी को जांच के लिए पत्राचार किया है। पुलिस जांच के लिए युवती के गांव पहुंची। जांच पूरी होने के बाद मथुरा पुलिस रिपोर्ट दिल्ली भेजेगी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes