• Tue. Feb 4th, 2025

बरसाना में श्रीजी के मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, धक्का-मुक्की के बीच हुए दर्शन

ByVijay Singhal

Dec 24, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के बरसाना में लाडलीजी मंदिर पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने धक्का-मुक्की के बीच राधारानी के दर्शन किये। भीड़ नियंत्रण को लेकर मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाएं बौनी दिखीं। नववर्ष से पूर्व ही बरसाना में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा। लाडलीजी मंदिर परिसर से लेकर सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। धक्का-मुक्की के सहारे श्रद्धालुओं ने राधारानी के दर्शन किए। भोर से ही कस्बे में आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा था। भक्तों ने गहवरवन की परिक्रमा लगाई और बमुश्किल लाडली के दर्शन किए। मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष के चलते भीड़ उमड़ रही है। व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी। राधारानी की क्रीड़ास्थली बरसाना में लगने वाला जाम नासूर बनता जा रहा है। श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोग भी जाम से कराहने लगे हैं। शनिवार को मोक्षदा एकादशी पर राणा की प्याऊ से गोवर्धन रोड तक और बस स्टैंड से वीआईपी मार्ग तक जाम के हालात बने रहे। सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को जाम लगना आम बात हो गई है। नववर्ष से पूर्व उमड़ने वाली भीड़ के कारण कस्बे की सड़कें और गलियां जाम रहीं। सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के वाहनों को उठानी पड़ी। पुलिस-प्रशासन की जाम को लेकर तैयारियां नाकाफी साबित हुईं। कस्बा के बंटा वारी कुंज में गीता जयंती मनाई गई। ठा. श्री नवनीत प्रियाजी मंदिर के मुखिया श्यामलाल पुजारी ने कहा कि गीता में कर्म को बहुत महत्व दिया गया है। मनुष्य को कर्म करते रहना चाहिए, फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। महेश तिवारी, भगवत प्रसाद, संतोष कुमार, ब्रजभूषण, टीकाराम, राधेश्याम, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.