हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसिकलां के गांव पैगाम में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला दिवाली की रात सिर पर पुआल लेकर घूम रही थी। इसी दौरान दीये से पुआल में आग गई । महिला भागती हुई करब केढेर में घुस गई। देखते ही देखते महिला आग में जिंदा जल गई। बिहार के अरहेरिया जिले के थाना नृपतगंज के गांव मिरतौल के रहने वाले रमेश ऋषि पांच साल पहले अपने परिवार के साथ मथुरा आए थे। पैगांव के जनाचौलिया थोक में खाली मकान में रहकर मजदूरी करने लगे। छह महीने पहले रमेश की पत्नी रेखा (32) की तबीयत खराब हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से रमेश ने अपनी पत्नी के पेट का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद रेखा मानसिक रूप से बीमार (विक्षिप्त) हो गई। वह अक्सर घर से निकल जाती थी। बिहार के अरहेरिया जिले के थाना नृपतगंज के गांव मिरतौल के रहने वाले रमेश ऋषि पांच साल पहले अपने परिवार के साथ मथुरा आए थे। पैगांव के जनाचौलिया थोक में खाली मकान में रहकर मजदूरी करने लगे। छह महीने पहले रमेश की पत्नी रेखा (32) की तबीयत खराब हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से रमेश ने अपनी पत्नी के पेट का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद रेखा मानसिक रूप से बीमार (विक्षिप्त) हो गई। वह अक्सर घर से निकल जाती थी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
