हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के मामले में बड़ा मोड़ आया है। ब्रज के 100 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई हैं। हालात यह हो गए हैं कि विरोध की याचिकाओं का कोर्ट में भंडार हो गया है। जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट एपी सिंह पैरवी करेंगे। सोमवार को वह बांकेबिहारी मंदिर आए और गोस्वामियों से कहा कि सरकार गलत कर रही है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा कोई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है कि बांके बिहारी की परंपरा और विरासत को बचाने के लिए ब्रज के सौ लोगों की याचिका उनके माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। वह कोर्ट में मजबूती से उनका पक्ष रखेंगे। उन्हाेंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जो कार्रवाई की जा रही है, वह गलत है। सैकड़ों लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, यह उचित नहीं है। सरकार यह गलत कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान के आर्टिकल 25 और 26 का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके तहत नगारिकों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और धार्मिक संस्थाओं के स्वशासन के अधिकार का हनन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने विधायक श्रीकांत शर्मा का पत्र भी दिखाया, जिसमें लिखा था कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर को यमुना किनारे बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालु यहां कोई बड़ी बिल्डिंग देखने नहीं आते हैं। वह तो यहां कुंजगलियों को देखने आते हैं। 29 जुलाई और 14 अगस्त होगी सुनवाई अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि पंडित सोहन लाल मिश्रा सहित अन्य लोगों की याचिका की 29 जुलाई को सुनवाई होनी है। वहीं 14 अगस्त को हरीराम शर्मा के मामले में सुनवाई है। यह सभी लोग वृंदावन के मूल निवासी हैं।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes