हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
जर्मनी की संस्कृत एनसिएंट योगा यूनिवर्सिटी ने भी डीलिट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

आगरा। एक बार पुनः आगरा का मान विश्व पटल पर विजय किशोर बंसल सुशोभित किया। समाजसेवा के लिए पर्याय बन चुके डॉ. विजय किशोर बंसल को 29 अक्टूबर 2022 को ऊटी, तमिलनाडु में यूनाइटेड नेशन इंटरनेशनल पीस काउंसिल ने कोविड काल की विभीषिका के दौरान मानवता की मिसाल कायम करने पर ‘पीस एम्बेसडर अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया है।
इसी के साथ ही संस्कृत एनसिएंट योगा यूनिवर्सिटी, जर्मनी द्वारा डीलिट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।
इससे पूर्व भी दक्षिण कोरिया, अमेरिका इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एडवाइजरी काउंसिल ने भी डॉ. बंसल को उनके अतुलनीय योगदान के लिए पीएचडी एवं डीलिट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया है,
डॉ. विजय किशोर बंसल की सबसे अहम विशेषता यह है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महान विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना को एकदम साकार कर रहे हैं,
समाज में चाहे समाज सेवा हो या भारतीय संस्कृतियों का संवर्द्धन प्रत्येक क्षेत्र में समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी मानवता को सानिध्य प्रदान कर उसके हौसलों को पंख देने का कार्य भी बड़ी बखूबी से कर रहे हैं इसके विपरीत बड़े से बड़े मंच के आकर्षण से डॉ. बंसल दूर रहते हैं दिखावे की समाजसेवा से हमेशा दूर रह कर समाज के उद्धारक का कार्य कर रहे हैं।

यह अवार्ड मिलने पर आगरा शहर के तमाम समाजसेवियों, संस्कृति प्रेमियों एवं शुभचिंतकों ने डॉ विजय किशोर बंसल को शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।
अवार्ड की श्रृंखला:
• अमर उजाला कोरोना कर्मवीर सम्मान
• न्यूयार्क सिटी की नसाउ काउंटी
‘प्रशस्ति-पत्र’
• मदर टेरेसा ह्यूमैनिटी अवार्ड
• फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड
• आनंद ऑर्गेनाइजेशन फाॅर सोशल अवार्ड
• लिटरोमा कोरोना वाॅरियर
• लाइव 24 ग्रुप कोरोना वाॅरियर सम्मान
• इंटरनेशनल अचीवर्स काउंसिल एंड पीस यूनिवर्सिटी अचीवर्स एक्सीलेंसी अवाॅर्ड
• फेस ग्रुप, भारत रत्न अवार्ड
• हीरो ऑफ द सोसायटी (नव्य सृजन)
• इंटरनेशनल यूनिसेफ काउंसिल ‘यूनिसेफ अवाॅर्ड’
• डाॅ.अब्दुल कलाम अवाॅर्ड
• लाॅयर्स विजन ‘कोरोना योद्धा सम्मान’
• फ्रेंड्स ऑफ गुड हेल्थ ‘इंटरनेशनल अम्बेसडर ऑफ ह्यूमैनिटी’
• इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ‘ग्रेट वाॅरियर ऑफ ह्यूमैनिटी’
• द अमेरिकन किंग्स यूनिवर्सिटी ‘डाॅक्टर ऑफ लेटर’
• अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग शिरोमणि सम्मान 2022
7455095736
