हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के आईओपी कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जांच टीम गठित करने के साथ ही जांच की तिथि निर्धारित की गई है। शिक्षा निदेशालय ने यह कदम पूर्व में पार्षद एवं कॉलेज की ही एक प्रोफेसर द्वारा उच्चाधिकारियों एवं राज्यपाल से वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद उठाया है।
पार्षद शशांक शर्मा एवं प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी गौतम द्वारा रमणरेती मार्ग स्थित आईओपी कॉलेज में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदेश स्तर पर उच्चाधिकारियों एवं राज्यपाल से की शिकायत की थी। इस पर राज्यपाल के विशेष कार्यअधिकारी द्वारा 14 मई को एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा कॉलेज की विशेष ऑडिट जांच कराने के निर्देश दिए थे। इस पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने कॉलेज की विशेष ऑडिट जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। इस जांच टीम में वरिष्ठ लेखा परीक्षक जीडी गौतम एवं प्रदीप सिंह वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में ऑडिट जांच करेंगे। उच्च शिक्षा के निदेशक ने ऑडिट जांच के लिए नौ जनवरी से 11 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की है। इसमें कॉलेज की 2014 से 2024 तक के लेखा जोखा की ऑडिट जांच की जाएगी। आईओपी कॉलेज के प्रबंधक नामदेव शर्मा ने बताया कि जांच पर हाईकोर्ट द्वारा स्टे ऑर्डर कर दिया गया है। इसलिए किसी तरह की ऑडिट जांच नहीं की जा सकती है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
