हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महाकुंभ में स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है। रोडवेज की प्रतिदिन दो बसें ही प्रयागराज जा रही हैं। इनमें ज्यादातर कानपुर, लखनऊ के यात्री सफर कर रहे हैं। मथुरा डिपो से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन 10 से 15 बसें स्पेशल चलाई थीं, लेकिन मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद श्रद्धालु की संख्या कम हुई है। डिपो के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दो बसें महाकुंभ भेजी गई थीं, जिसमें प्रयागराज तक के लिए 45 यात्री ही थे। बृहस्पतिवार को तीन बसे गई हैं। इनमें 68 यात्री महाकुंभ गए हैं, जबकि अन्य बीच में अलग-अलग स्टेशन पर उतरेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति पिछले सप्ताह से ज्यादा हुई है। अब महाकुंभ स्नान को जाने वाले लोगों की संख्या अचानक से घट गई है। इसलिए बसों की संख्या कम कर दी है। वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि दो-तीन बसें प्रयागराज जा रही हैं। महाकुंभ जाने वाले लोग अब कम निकल रहे हैं। डिपो के अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ भेजी गईं 82 बसें वापस लौट आई हैं। ऐसे में अब अन्य रूटों पर चलने वाले यात्रियों को अब राहत मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर, नोएडा, बरेली, इटावा आदि मार्गों पर बसें संचालित की जाएंगी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes