हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर राधाकुंड के रामलीला मैदान तिराहे पर बेतरतीब ढंग से खड़े ई-रिक्शे परेशानी का सबब बन रहे हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को भी खासी दिक्कत होती है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत की ओर से अब तक इस दिशा में ठोस प्रयास भी शुरू नहीं किए गए। कस्बा निवासी लक्ष्मीकांत मिश्रा, गणेश मिश्रा, लाल बाबू मिश्रा, बच्चू , हरिओम, अखिलेश, मुकेश ने बताया रामलीला मैदान तिराहे के चारों तरफ चालक ई-रिक्शे बेतरतीब ढंग से खड़े कर देते हैं। इस कारण अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है। स्थानीय लोगों व परिक्रमार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल यह है कि परिक्रमा मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित है। इसके बाद भी बाहरी वाहन दौड़ रहे हैं। ई-रिक्शों की संख्या अत्यधिक है। अगर तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस लगाई जाए तो कुछ हद तक जाम से मुक्ति मिल सकती है। नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes