हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा-वृंदावन नगर निगम का दायरा बढ़ने की वजह से अब समस्याओं में भी तेजी आयी है। ऐसे में लोगों को नाली-खरंजा, सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए वार्ड नंबर 43 विश्वलक्ष्मी नगर के स्वयंसेवी अजय शर्मा ने एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है, जिसके माध्यम से आप 24 घंटे में कभी भी अपनी समस्या दर्ज कराते हुए उसका समाधान करा सकते हैं। शनिवार को डेंपियर नगर स्थित स्थानीय होटल में इस वेबसाइट का विमोचन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करते हुए लोक नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने कहा कि अजय शर्मा अपने क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्षशील रहे हैं और इस वेबसाइट पर आम जनता द्वारा भेजे गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।स्वयंसेवी अजय शर्मा ने बताया कि लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की थी। ये मतदाता वार्ड 43 के विश्व लक्ष्मीनगर, अशोका सिटी, आकाश नगर, राधापुरम, राधापुरम स्टेट, केशव कुंज, रामनगर, गणेश धाम, स्टेडियम आवासीय कालोनी, विश्व लक्ष्मीनगर एक्टेंसन, गणेशरा क्षेत्र, निधिवन सिटी, निधिवन हाइट, महाराजा पार्क, गोविंद धाम क्षेत्र के थे। अब तक 800 लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा चुका है। क्षेत्र की जनता से परस्पर संवाद और उनके साथ हमेशा जुड़े रहने के उद्देश्य से आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट का विमोचन किया है। वेबसाइट पर मिलने वाली प्रत्येक समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया और 24 घंटे में समाधान कराया जायेगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद टेंटीवाल ने कहा की अजय शर्मा ने हमेशा समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस वेबसाइट के माध्यम से वह और बेहतर कार्य करेंगे। वेबसाइट का निर्माण अचीवर्स वेब टेक्नोलॉजीस् के दीपक शर्मा और उनकी टीम के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में रामबाबू शर्मा, गिरजेश शर्मा, अनु शर्मा, मोहित शर्मा, रश्मि शर्मा, पंकज शर्मा, शिल्पी शर्मा, माधव आचार्य, रेखा शर्मा, राहुल शर्मा आदि थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
