हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें कुत्तों और बिल्ली को मोर पंख और बांसुरी के साथ दिखाया गया है। वीडियो को देखते ही जम्मू की कृष्ण भक्त महिला की भावनाएं आहत हो गईं। गुरुवार को उन्होंने वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। फिर जम्मू से 700 किलोमीटर दूर मथुरा के वृंदावन पहुंच गईं। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दरबार में गुहार लगाई कि सनातन धर्म का मजाक बनाने वाले ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले। वीडियो में दिख रहा है कि पालतू कुत्तों और बिल्ली का श्रृंगार किया गया है। उसके सिर पर मोर पंख लगाया है, मुंह के पास बांसुरी दिख रही है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के भजन चल रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है-हैप्पी जन्माष्टमी महिला का नाम सीता है। उन्होंन बताया वीडियो देखने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया। इसके बाद मैंने तुरंत त्रिगुटा नगर पुलिस स्टेशन (जम्मू) में शिकायत की। फिर भगवान बांके बिहारी जी के दरबार में पहुंची हूं। मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें। यही नहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।” धर्माचार्य और भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई इन वीडियो को देखकर आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा,”दुर्भाग्य है उन लोगों का, जिन्होंने ऐसे वीडियो बनाए। इससे अच्छा होता वह स्वयं बन जाते तो उनका जीवन सुधर जाता। यह करके उन्होंने सनातन धर्म के लिए आघात पहुंचाया है। ऐसे वीडियो बनाकर वह क्या प्रदर्शित करना चाहते है। उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा,”इस तरह की वीडियो डालने वालों का विरोध करें और अपने-अपने मत से वीडियो बनाकर विरोध करें। अगर विरोध के लिए सभी साधु-संत और धर्माचार्य को पुलिस का या कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की जरूरत पड़ेगी तो वह भी करेंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
0% LikesVS
100% Dislikes