हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में दम तोड़ने वाले अज्ञात की पहचान प्रयागराज के तेलियरगंज के रहने वाले अशोक के रूप में हुई थी। बेटी ने आकर उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार मथुरा में किया गया। गोविंदनगर पुलिस ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। बेटी के अलावा परिवार का कोई सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास ही रहकर मजदूरी करके गुजर बसर करने वाले ६५ साल के वृद्ध की तबियत अचानक खराब हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे डीगगेट चौकी प्रभारी चमन कुमार शर्मा को मृतक के कपड़ों की तलाशी में वोटर आईडी अशोक (६५) पुत्र रामकेत निवासी तेलियरगंज प्रयागराज के नाम से मिला। प्रयागराज पुलिस से संपर्क करके मृतक की बेटी कविता को सूचना दी गई। बृहस्पतिवार को मृतक की बेटी ने पिता के रूप में पहचान कर ली। बेटी ने पिता का अंतिम संस्कार मथुरा में ही कर दिया। बेटी ने बताया कि उनकी बुआ सुमन ने पिता को बरगलाकर जायदाद अपने नाम करा ली। उनके तीन भाई और एक बहन हैं। अंतिम संस्कार में मां समेत कोई भी शामिल नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अंतिम संस्कार में पूरी व्यवस्था की गई।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 