हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोतवाली थाना क्षेत्र में गिल्ली-डंडा खेलते समय 17 वर्षीय किशोर गश खाकर जमीन पर गिर गया। अचेत अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। वनखंडी निवासी गोपाल राजपूत ने बताया है कि वह भेलपूड़ी का ठेला लगाते हैं। कोरोना के समय में पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। सोमवार सुबह 10 बजे बेटी ज्योति के साथ घर पर खाना बना रहे थे। इसी समय दो बच्चे दौड़ते हुए आए। कहा, आपका बेटा विशाल राजपूत (17) पांचजन्य पेक्षागृह के निकट खाली प्लॉट में गिल्ली-डंडा खेलते समय गश खाकर गिर गया है। वे विशाल को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन दो अन्य निजी अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। परिजनों ने बिना चिकित्सा परीक्षण कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि परिवार वाले हार्ट अटैक से मौत का कारण मान रहे हैं। पिता गोपाल ने कहा है कि पांचजन्य प्रेक्षागृह के निकट खाली प्लॉट पड़ा है। यहां प्रतिदिन सुबह को आसपास के लड़के खेलते के लिए जुट जाते हैं।सोमवार को विशाल भी इसी प्लॉट में दोस्तों के साथ गिल्ली-डंडा खेल रहा था। इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा। साथ खेल रहे दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई। दोस्तों बोले, गिल्ली का कैच लेने के दौरान विशाल गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। मालिश करने पर का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। . अजय कुमार वर्मा, सीएमओ ने कहा, शारीरिक मेहनत करते समय हार्टअटैक की संभावना ज्यादा रहती है। आज के समय में युवाओं व किशोरों की भी हार्टअटैक से मौतें हो रहीं हैं। अचानक गश खाकर गिरने से मस्तिष्क की नस के खिंचाव भी मृत्यु का कारण बन सकती है। या फिर पैदाइशी बीमारी होने पर ऐसी स्थिति बनती है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes