हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिनांक 06.06.2024 को मथुरा जं. रेलवे स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में व अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रनव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम के द्वारा स्टेशन के एक सिरे से दुसरे सिरे तक निरीक्षण किया | जिसके अंतर्गत स्टेशन , फ़ूड प्लाजा ,प्रतीक्षालय कक्ष ,प्लेटफॉर्म, कैटरिंग स्टाल,बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया , रिजर्वेशन ऑफिस, पे एंड यूज शौचालय व वाटर बूथ आदि का गहन पूर्वक निरीक्षण किया व उसके बारे मे दिशा-निर्देश दिए एवं जिस बिन्दुओं पर इंप्रूवमेंट की जरूरत थी ,उसको संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ –सफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया | गौरतलब है कि हर तीन माह में एसआईजी टीम द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया जाता है। स्टेशन में जो भी कमियां और जरूरत है उसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते है । जिससे यात्रियों की सुविधायों में बढ़ोत्तरी की जा सके तथा उन्हें कम से कम असुविधायों का सामना करना पड़े |
इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रनव कुमार के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द ,वरिष्ठ मंडल विधुत इंजी.सामान्य श्री रघुनाथ सिंह , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजी. सी&डब्लू श्री राज कुमार वर्मा , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अनुभव जैन, वरिष्ठ मंडल इंजी. प्रथम श्री नितिन गर्ग , वरिष्ठ मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजी. /संकेत श्री प्रदीप सोनी स्टेशन निदेशक मथुरा श्री एस.के श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
7455095736