• Tue. Feb 4th, 2025

गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा, नेत्रदान से बड़ा दान कोई नहीं

ByVijay Singhal

Jan 1, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा दान कोई नहीं होता है। समाज में नेत्रदान के प्रति जागरुकता नहीं है। लोग भावनाओं में बह जाते हैं। अगर भावना से ऊपर उठकर सोचें तो कितना बड़ा काम हो सकता है। आप मरने के बाद किसी की जिंदगी रोशन करके जा रहे हैं। इससे बड़ी और क्या बात हो सकती।  सब्जी मंडी में हिंदू विश्रांती कुंज में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेत्रदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। अगर कोई लंबे समय से अंधेरे में हो और उसे अचानक सब कुछ दिखने लगे तो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। शिविर में डॉ. लता मिश्रा, डॉ. सुरभि मित्तल ने 200 मरीजों की आंखों की जांच कर 100 को चश्मा वितरित किए गए। 100 को ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। शिविर में धर्मप्रकाश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, डॉ. एके भटनागर, कहैंया लाल गोयल, नरदेव चौधरी, मनोज फौजदार, होती चाचा, डॉ. एलपी शर्मा, गोकुल चंद खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, आचार्य विवेक उपाध्याय, अजय गोयनका, गोपाल शर्मा, मनीष अग्रवाल, देवीराम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.